खत्‍म ही नहीं हो रहे संदीप घोष के कारनामे… CBI ने जैसे ही खोला लैपटॉप, कुछ ऐसा द‍िखा क‍ि…

Сандип Гошның эксплуатациясе бетми ... CBI ноутбукны ачкач, ул мондый әйбер күрсәтте ...
Сандип Гошның эксплуатациясе бетми ... CBI ноутбукны ачкач, ул мондый әйбер күрсәтте ...
इस खबर को शेयर करें

कोलकाता. कोलकाता का आरजी कर अस्‍पताल ट्रेनी डॉक्‍टर के रेप और मर्डर केस के बाद से चर्चा में है. ट्रेनी डॉक्‍टर के मर्डर के बाद जैसे-जैसे मेड‍िकल स्‍टॉफ और अन्‍य लोगों का गुस्‍सा सड़क पर द‍िखने लगा तो धीरे-धीरे अस्‍पताल में हो रहे भ्रष्‍टाचार का खुलासा हुआ. यही वजह है क‍ि डॉक्‍टर के मर्डर केस के अलावा अस्‍पताल के भ्रष्‍टाचार का मामला भी सीबीआई के पास चला गया है. सीबीआई जैसे-जैसे मामले की जांच कर रही है तो परत दर परत भ्रष्‍टाचार समेत कई अन्‍य खुलासे होते जा रहे हैं.

आरजी कर अस्‍पताल में हुए भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का एक-एक ‘कारनामा’ सामने आ रहा है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, संदीप घोष के लैपटॉप में कुछ ऐसा मिला है, जिसने जांच एजेंसी को चौंका दिया है. जांच एजेंसी के मुताबिक, संदीप के लैपटॉप से ​​कई नग्न पुरुषों की तस्वीरें मिली हैं. वैसे, 2017 में हॉन्‍गकॉन्‍ग की एक घटना भी सामने आ चुकी है. जहां संदीप घोष ने कथित तौर पर हॉन्‍गकॉन्‍ग के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में एक पुरुष नर्स के साथ छेड़छाड़ की थी.

हॉन्‍गकॉन्‍ग का कारनामा भी आ चुका है सामने

आरोप है कि हॉन्‍गकॉन्‍ग के अस्‍पताल में जब मेल नर्स अपने कपड़े बदल रहा था. तभी संदीप अचानक उसके चैंबर में घुस आया. इसके बाद संदीप घोष ने उसके नितम्बों पर कई तमाचे मारे. कथित तौर पर नर्स के प्राइवेट पार्ट को छूने गया था! हालांकि, उस समय संदीप घोष ने दावा किया था कि यह मामला एक ‘गलत समझ’ था. उन्होंने दावा किया कि वह दर्द से राहत द‍िलाने के ल‍िए स्‍पेशल एक्‍सर साइज करवा रहा था.

संदीप ने क‍िसी र‍िश्‍तेदार के घर छुपाया था लैपटॉप

इस बार आरजी कर घोटाले के संदर्भ में सूत्रों का कहना है कि संदीप के लैपटॉप पर कई पुरुषों की नग्न तस्वीरें मिली हैं. संयोग से, इस लैपटॉप को संदीप घोष ने अपने बेलेघाटा स्थित घर से निकाल लिया था और एक रिश्तेदार के घर पर रख दिया था. हालांकि, बाद में वह भी मिल गया था. उस लैपटॉप की कई फाइलों में पैसों के लेन-देन के विभिन्न स्रोत मिले तो टेंडरों से जुड़े डिजिटल दस्तावेज भी मिले हैं.