
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए लोग आमतौर पर अंडा, ब्रेड या जूस का सेवन करते हैं। लेकिन यही हेल्दी ब्रेफास्ट आज एक महिला की मौत का कारण बन गया। महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि हकीकत जानकर किसी के भी होश उड़ जाएं।
मामला इंग्लैंड का है। यहां 86 साल की रोमा बारकर नाम की एक महिला ने ब्रेकफास्ट में अंडे की भुर्जी खायी। अचानक उन्हें तेज खांसी शुरू हो गई। तबीयत बिगड़ी और शरीर ने काम करना बंद कर दिया। परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अंडे की भुर्जी महिला की सांस नली में अटक गई थी। उसे अचानक से तेज खांसी शुरू हुई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
अगर आप खाना खा रहे हैं और अचानक खाना आपकी सांस की नली में अटक जाता है तो ऐसे में यह आपकी जान के लिए जोखिम हो सकता है। इस स्थिति में खुद की या अपने किसी करीबी की जान बचाने के लिए खांसें।
ऐसा करने से जो आपके गले में अटका है, वह बाहर निकल जाएगा। वहीं, अगर दम घुटने जैसी स्तिथि हो तो पीड़ित व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाएं और व्यक्ति को हल्का सा आगे की तरफ झुकाए। अब अपने हाथ से व्यक्ति की कमर में हल्के हाथ से थपकी मारें ताकि फंसा हुआ खाना बाहर आ जाए।