
- BREAKING: शेयर मार्किट में आया भूचाल, 2.5 लाख करोड़ स्वाहा, दहशत में बाजार, जानें वजह - September 21, 2023
- PM Kisan Yojana के लाभार्थी को सरकार दे रही है यह तोहफा, जानिए क्या है फायदा - September 21, 2023
- ठीक 10 दिन बाद इन राशि वालों की किस्मत होगी प्रबल, ग्रहों के राजकुमार बरसाएंगे ऐसी कृपा कि होगी धन की वर्षा! - September 21, 2023
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पहली गोला-बारूद बनाने की फैक्टरी बनेगी. सरकार का दावा है कि इससे 8500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में यहां प्रदेश सरकार तथा मेसर्स एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के बीच प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए एम्यूनिशन निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 5000 करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया गया.
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति तथा मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डाॅ. एस.सी. कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस औद्योगिक परियोजना से लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार मिलेगा. समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मेसर्स एसएमपीपी प्राइवेट इण्डिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आशीष कांसल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
मंडी में है गन फैक्टरी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मगवाईं में गन फैक्ट्री है. यह कई सालों से यहां सचालित हो रही है. इससे पहले, हिमाचल में कहीं भी गन फैक्ट्री नहीं थी. सोलन के नालागढ़ में अब यह फैक्ट्री खुलेगी. बता दें कि बद्दी, नालागढ़ और बरोटीवाला हिमाचल की औद्योगिक नगरी है.