
- BREAKING: शेयर मार्किट में आया भूचाल, 2.5 लाख करोड़ स्वाहा, दहशत में बाजार, जानें वजह - September 21, 2023
- PM Kisan Yojana के लाभार्थी को सरकार दे रही है यह तोहफा, जानिए क्या है फायदा - September 21, 2023
- ठीक 10 दिन बाद इन राशि वालों की किस्मत होगी प्रबल, ग्रहों के राजकुमार बरसाएंगे ऐसी कृपा कि होगी धन की वर्षा! - September 21, 2023
दो बार वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप जीतने वाले विंटर ओलंपियन एलेक्स पुलिन की ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर स्पीयरफिशिंग के दौरान पिछले जुलाई में मौत हो गई थी. वह अपनी मौत से पहले आठ साल तक अपनी गर्लफ्रेंड एलीडे व्लुग के साथ रहे थे. अब एलीडे व्लुग बॉयफ्रेंड एलेक्स की डेड बॉडी से स्पर्म निकालकर गर्भवती होने का दावा किया है.
डेड बॉडी से स्पर्म निकाला
एलेक्स पुलिन की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड एलीडे व्लुग ने अपना बच्चा पैदा करने की इच्छा जाहिर करते हुए, डॉक्टरों से एलेक्स के शरीर से स्पर्म प्राप्त करने के लिए कहा और एक साल बाद, उसने अपनी गर्भावस्था की पुष्टि की है.
अक्टूबर में होगी डिलीवरी
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, एलीडे व्लुग ने घोषणा की है कि अक्टूबर में उसकी डिलीवरी होनी वाली है और यह भी खुलासा किया कि दंपति सालों से एक बच्चे का सपना देख रहे थे. उन्होंने कई शानदार तस्वीरों में अपना बेबी बंप भी दिखाया.
24 घंटे बाद कलेक्ट किया स्पर्म
The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपियन एलेक्स पुलिन की साल 2020 में एक हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने एलेक्स के मरने के 24 घंटों बाद स्पर्म कलेक्ट किया था और अब वो एलेक्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं.
IVF तकनीक पर भी विचार किया
एलीडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘हमारा बच्चा अक्तूबर में आ रहा है. मैं और एलेक्स पिछले कुछ सालों से बच्चे की तैयारियां कर रहे थे. मेरे लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण दौर रहा लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. उन्होंने आगे बताया जिस समय एलेक्स की मौत हुई उस दौरान हम चाहते थे कि मैं प्रेग्नेंट हो जाऊं. काफी समय से हम एक बेबी प्लान कर रहे थे और इसके लिए हम आईवीएफ तकनीक पर भी सोच-विचार कर रहे थे.’
‘एलेक्स का बच्चा मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट’
एलीडे ने आगे लिखा, ‘मैं एलेक्स को बहुत मिस करती हूं लेकिन कम से कम मेरे पास उसका बच्चा है और ये मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा. पिछले एक साल में मेरे साथ जो भी हुआ है, उस पर मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है.’