
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
नई दिल्ली: दिल्ली की ओर से रणजी क्रिकेट खेलने वाले भारतीय सुबोध भाटी (Subodh Bhati) ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. टी-20 क्लब क्रिकेट में सुबोध ने दोहरा शतक जमाकर अपने नाम की चमक हर किसी को दिखा दी है. टी-20 क्लब क्रिकेट में सुबोध ने दिल्ली इलेवन की ओर से खेलते हुए सिम्बा टीम के खिलाफ 205 रनों धुआंधार पारी खेली. अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 17 छक्के और 17 चौके जमाए. सुबोध ने अपनी 205 रनों की पारी में 102 रन केवल 17 गेंद पर ही ठोक डाले थे. टी20 क्रिकेट में अब सुबोध किसी भी लेवल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
इस भारतीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. सिम्बा टीम के खिलाफ सुबोध ने ओपनिंग की और आते के साथ तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया. दिल्ली इलेवन की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट पर 256 रन, जिसमें इस बल्लेबाज ने 79 गेंद पर 205 रनों की तूफानी पारी खेली.
सुबोध के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने 31 रन जोड़े. यकीनन सुबोध ने उच्च स्तर पर दोहरा शतक नहीं जमाया है लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर यह निश्चित कर दिया है कि वो आने वाले समय में आईपीएल में किसी टीम की ओर से खेल सकते हैं.
वैसे, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉ़र्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने आईपीएल में 175 रन की पारी खेली है. उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया की ओर से खेलते हुए 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी.