
- हिमाचल में आपदा के बीच CM सुक्खू की मां ने पेश की मिसाल, राहत कोष में दान किए इतने रुपये - September 22, 2023
- दिल्ली सरकार देगी हिमाचल का साथ, राहत कोष से दिए जाएंगे 10 करोड़ रुपये - September 22, 2023
- बिहार में हर दिन 300 स्कूलों की होगी जांच, केके पाठक का नया आदेश - September 22, 2023
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र में निमरानी में मॉब लिन्चिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व एक फैक्ट्री के बाहर भीड़ ने युवक को चोरी की आशंका में निर्वस्त्र कर पीटा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इतना ही नहीं इस मामले में चौकी प्रभारी को भी देर से कार्रवाई करने पर सस्पेंड किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Friendship Day : ऐसे फेक फ्रेंड्स को दूर से ही कर दें ‘नमस्ते’
जिले के निमरानी में ढोल बजाने का काम करने वाले एक शख्स की चोरी की आशंका में लोगों ने बेरहमी से पिटाई की है। इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आदित्य को गिरफ्तार भी कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आदित्य की ओर से एफआईआर दर्ज कर लिंचिंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ ST SC एक्ट सहित IPC की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वायरल वीडियो के मुताबिक, युवक को इसलिए पीटा किया गया क्योंकि उसके चेहरे पर दाढ़ी थी। वीडियो में बार-बार उसका नाम पूछ कर उसे धर्म विशेष का होने की बात कहकर मारा जा रहा था। पीड़ित की मां ने भी आरोप लगाया कि उनके बेटे को जबरन एक धर्म विशेष का बता कर उसके कपड़े उतरवा कर देखा गया। जबकि पीड़ित ने अपना नाम और जाति उन्हें बता दी थी। पुलिस अब इस मामले की जाँच में जुट गई है।
Sakshi Malik: कमबैक हो तो ऐसा! ‘गोल्डन’ गर्ल की एक चाल से विरोधी पहलवान पस्त
विहिप के दो नेता भी हाउस अरेस्ट
इस वायरल वीडियो में भीड़ एक दाढ़ी वाले शख्स को लाठी-डंडों से मार रही है। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मार खाने वाले शख्स से बार-बार उसका नाम पूछा जा रहा है। इतना ही नहीं उसे एक धर्म विशेष का होना बता कर मारा जा रहा है। हालांकि, मार खाने वाला शख्स अपना नाम बार-बार बता रहा है। साथ ही उसने अपनी धर्म और जाति के बारे में भी मारने वाले लोगों को बताया लेकिन उसके साथ भीड़ लिन्चिंग करती रही।
Alia Bhatt इस दिन देंगी अपने बच्चों को जन्म, अस्पताल हुआ बुक
मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अगस्त की रात ढोल बजाने का काम करने वाले युवक की नर्मदा फुड प्रोसेसिंग कम्पनी निमरानी में चोरी की आशंका में लोगों ने बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित के भाई को जब वायरल वीडियो की जानकारी मिली तो उसने खरगोन के खलटाका पुलिस चौकी में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करना चाही लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। जब मामला बढ़ने लगा तो खलटाका पुलिस चौकी पर बाद में एफआईआर लिखी गई।
Raksha Bandha-Lal Singh Chaddha की एडवांस बुकिंग शुरू,जानें कौन किस पर भारी
पीड़ित के भाई ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में लिखवाया कि दिनांक 03.08.22 को दिन के 11:00 बजे मुझे कालु केवट एवं बटी पचोले ने आकर बताया कि सोशल मीडीया पर तेरे भाई के साथ मारपीट का वीडीयो चल रहा है। नर्मदा फूड प्रोसेसिंग कम्पनी निमरानी के कर्मचारी इस वीडियो में घूसे और डंडे तथा बेल्ट से उसे पीटते नजर आ रहे हैं।
Laal Singh Chaddha को लेकर Aamir Khan ने बोला इतना बडा झूठ, खुली पोल
मैने उनके नाम पते लोगों से ज्ञात किया तो रितेश शर्मा, रामनिवास चौधरी, बबलू दौडवे, चेतन पाटील व अन्य निवासी नर्मदा फुड प्रोसेसिंग कम्पनी के कर्मचारीयों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आई एवं मेरे परिवार को भी कर्मचारीयों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि तुमने यदि थाने में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।
Deepika Padukone On Depression:आते है आत्महत्या के ख्याल
मां ने कही यह बात
वहीं पीड़ित की माँ ने बताया कि मेरा बेटा ढोल बजाने का काम करता है। वह खलघाट ढोल बजने गया था। वहां से आते समय उसने घर आने के लिए शॉटकर्ट का रास्ता अपनाया। जब वह फैक्ट्री के पास से निकल रहा था तब वहां कोई विवाद हो रहा था। फैक्ट्री के पास ही उसे कुछ लोगों ने उसे देखा और उसकी और दौड़े क्योंकि उस समय उसने शराब भी पी हुई थी। भीड़ ने उसे पकड़ लिया। भीड़ ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपडे निकाल दिए।
Sushmita Sen ने दी ऐसी गुड न्यूज, झूम उठे Lalit Modi
उसका अंडरवेयर उतर कर देखा की यह मुसलमान है या हिन्दू। जबकि उसने अपना नाम पता और जाति भी उन लोगों को बता दिया था। वो कह रहा था कि वो हिंदू है। उसके बाद भी उसे मारते रहे उसे गोली मरने की बात बोलते रहे। मां का आरोप है कि कि जहां मारपीट हो रही थी वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। भीड़, मेरे लड़के को पुलिस के सामने भी मरती रही।
Esha Gupta की इन हॉट तस्वीरों के आगे फीका है Urfi Javed का सेक्सी लुक
चौकी प्रभारी केे खिलाफ जांच के आदेश
इधर खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया की एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। उसके वीडियो भी वायरल हुए हैं। पीड़ित को तलाश कर उसके परिजनों की तरफ से वीडियो में जो लोग मारपीट करते हुए दिख रहे है उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना संज्ञान में आने के बाद लापरवाही बरतने के मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में एसडीओपी जाँच कर रहे हैं।