
- पहलवानों के झूठ पर सनसनीखेज खुलासा! नाबालिग पहलवान के पिता कर दिया पूरा मामला साफ - June 7, 2023
- सूटकेस में मिली हाथ पर त्रिशूल के टैटू वाली लडकी की लाश, हत्यारे को देख उडे सबके होश - June 7, 2023
- दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर हार्ट अटैक से एक साथ मौत, ऐसा क्यों हुआ? विशेषज्ञ ने बताई ये वजह - June 7, 2023
नई दिल्ली: महामारी के दौर में आमजन को तमाम परेशानियों का सामना पड़ रहा है। ऐसे में एक तरफ तेजी से बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम, रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों के दामों ने पहले ही दिक्कतों को बढ़ाया हुआ है, वहीं अब अमूल दूध कंपनी ने दूध के दाम को बढ़ा कर आम आदमी को जोरदार झटका दिया है। अमूल दूध ने 1 लीटर दूध में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इन कीमतों को 1 जून 2021 से लागू किया जाएगा।
सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, अमूल दूध की नए दाम राजधानी दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत अन्य कई राज्यों में लागू होंगे। इस बारे में ये भी जानकारी मिली है कि कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है।
दूध कारोबारियों ने लिए बड़ा फैसला
इसके साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। आपको बता दें जानकारी ये भी मिल रही है कि कोरोना को वजह बताते हुए कुछ अन्य दूध कारोबारियों ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए दूध उत्पादक संघ द्वारा डेयरी संचालको पर दबाव बनाना भी शुरू कर दिया गया है।
वहीं अमूल दूध ने अभी हाल ही में गुजरात के राजकोट गांव में डेयरी किसानों के लिए माइक्रो एटीएम की शुरुआत की है। जिसके तहत यहां करीब 4000 लोगों की आबादी वाला एक छोटा सा गांव आनंदपार प्रतिदिन करीब 2,000 लीटर दूध खरीदता है।