
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
यूक्रेन: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को महिला सैनिकों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद से यूक्रेन सरकार की जमकार आलोचना हो रही है. दरअसल, इन फोटो में महिला सैनिक ऊंची हील के फुटवियर पहनकर परेड करते हुए नजर आ रही हैं. इस घटना के बाद में विपक्ष भी यूक्रेन सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है. सैन्य यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनवाकर परेड कराने की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है.
आजादी की सालगिरह के लिए परेड की तैयारी
आर्मी यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनकर की जा रही यह परेड यूक्रेन की आजादी के 30 साल पूरे होने के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम का हिस्सा है. यूक्रेन को सोवियत संघ से अलग हुए 30 साल पूरे हो रहे हैं. परेड को लेकर मंत्रालय की इंफॉर्मेशन साइट ArmiaInform पर कैडेट इवान्ना मेदविद के हवाले से लिखा गया है, ‘आज, पहली बार हाई हील के जूते में परेड का प्रशिक्षण हुआ. आर्मी यूनिफॉर्म के जूतों की तुलना में हाई हील में परेड करना थोड़ा कठिन है लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं.’
ये फोटो सामने आने के बाद विपक्ष भी सरकार की आलोचना कर रहा है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी सांसद इना सोवसन ने फेसबुक पर लिखा, ‘हमारी सड़कों पर गर्मी में इस तरह चलने से चोट लगने, लिगामेंट डेमेज होने आदि का खतरा होता है. आखिर महिला की खूबसूरत डॉल वाली रूढ़िवादी इमेज को जीवंत करने की क्या जरूरत है. हाई हील में रिहर्सल करना खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है. ‘
सोशल मीडिया यूजर्स भी इन तस्वीरों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि देश के सशस्त्र बलों में 30,000 से ज्यादा महिलाएं हैं, जिनमें 4,000 से ज्यादा अधिकारिक पदों पर हैं. वहीं 7 साल पहले रूसी समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ 13,500 से अधिक यूक्रेनी महिलाओं ने लड़ाई लड़ी है.