मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद में फिर से गंगनहर में एक हादसा हो गया। यहां एक दंपती बाइक सहित नहर में गिर गया। इस दौरान युवक तो किसी तरह नहर से निकल गया लेकिन, महिला डूब गई।
रतनपुरी क्षेत्र में रात में सठेड़ी गंगनहर पटरी मार्ग पर हाईवे पुल के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। बाइक सवार गौरव त्यागी पुत्र शिवकुमार निवासी गांव मोरटी थाना सिहानीगेट गाजियाबाद तैरकर बाहर निकल आया, जबकि उसकी पत्नी शालू गंग नहर में डूब गई।
वहीं पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में डूबी महिला शालू की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने नहर में गिरी बाइक को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला। बाइक सवार दंपति हरिद्वार में गंगा स्नान कर वापस गाजियाबाद लौट रहे थे। अब पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है।