- क्या करूं? शुभमन गिल ने कहा- आउट-आउट और विराट कोहली चल दिए, रीप्ले देखते ही भड़क गए रोहित शर्मा - September 21, 2024
- काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ बड़ा हादसा, अस्पताल में एक्ट्रेस का बुरा हाल - September 21, 2024
- जज साहब भूले मर्यादा, महिला वकील से अंडरगार्मेंट पर सरेआम आपत्तिजनक कमेंट - September 21, 2024
मुजफ्फरनगर। जनपद में लोकसभा चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी गुरूवार को आये चुनाव परिणामों के साथ थम गई है। इस चुनाव में एक जिला पंचायत सदस्य, दो ग्राम प्रधान और बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव सम्पन्न कराया गया है। गुरूवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मतगणना के उपरांत परिणामों का ऐलान किया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड 17 में हुए उपचुनाव में परिणाम ने एक बार फिर से सांसद हरेन्द्र मलिक की सियासी सूझबूझ को साबित किया है। उन्होंने संयुक्त विपक्ष के समर्थन में पूर्व प्रधान सतेन्द्र बालियान को चुनाव लड़ाया और उन्होंने वार्ड 17 से जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज की। सतेन्द्र ने 2998 मतों के बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया। वहीं गंगधाडी में सरला देवी और तुलसीपुर में शिवम ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किये गये।
बता दें कि जिला पंचायत के वार्ड 17 से सदस्य निर्वाचिन इरशाद को दुष्कर्म के मामले में सजा होने के बाद यह सीट रिक्त घोषित की गई थी। इसके साथ ही खतौली विकास खंड क्षेत्र के गांव गंगधाडी और तुलसीपुर में ग्राम प्रधानों के पदों पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग कराई गई थी। वार्ड 17 के उपचुनाव में बरवाला, सांझक, हरसौली, तावली निरमाना-निरमानी और रोत्तमपुर माजरा के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की रफ्तार धीमी रही। यहां सिर्फ 45.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके अलावा खतौली ब्लॉक के गांव तुलसीपुर के प्रधानी के चुनाव में कुल 994 मतदाताओं में 791 ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें 408 पुरुषों और 383 महिलाओं ने अपने वोट डाले थे। गांव गंगधाडी में कुल 2960 मतदाताओं में से 1918 ने अपने मत का प्रयोग किया था। मतदान के बाद प्रधान पद की मतपेटियां खतौली ब्लॉक और जिला पंचायत चुनाव की मतपेटियां बघरा के इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दी गई हैं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र सिंह की देखेरख में जिला पंचायत और ग्राम प्रधानी के चुनाव की मतगणना गुरूवार को सम्पन्न हुई। इसमें जिला पंचायत के वार्ड संख्या 17 के सदस्य पद के उपचुनाव में संयुक्त विपक्ष की ओर से सपा के उम्मीदवार सतेन्द्र बालियान ने 2998 वोटों के बड़े अंतर से की जीत हासिल की। पांच राउंड तक मतगणना का दौर चला और इसमें सतेन्द्र बालियान को कुल 7955 वोट प्राप्त हुई, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गफूर चौधरी को 4957 वोट मिले। बु( प्रकाश शर्मा 2996 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे। इस चुनाव में सतेन्द्र बालियान ने गफूर को 2998 वोटों के अंतर से पराजित कर जिला पंचायत में अपनी सीट पक्की कर ली।
दूसरी ओर खतौली बलॉक क्षेत्र के ग्राम गंगधाडी और तुलसीपुर के चुनाव परिणाम भी दोपहर तक घोषित कर दिये गये। ग्राम पंचायत गंगधाड़ी और तुलसीपुर के रिक्त प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना खतौली ब्लॉक कार्यालय पर सम्पन्न कराई गई। एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत गंगधाड़ी में प्रधान पद के उपचुनाव में सरला देवी 728 मतों के अंतर से विजयी हुई। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सतीश को पराजित किया। उधर, ग्राम पंचायत तुलसीपुर में प्रधान पद के लिए कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें प्रत्याशी शिवम 86 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गये। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद को पराजित कर प्रधानी जीती। इस चुनाव में इन दोनों ही प्रत्याशियों को सहानुभूति की लहर का लाभ भी मिला। दोनों ग्राम पंचायत में प्रधान पंकज चौहान व प्रधान सोबीर सिंह के निधन के बाद उपुचनाव हुए। गुरूवार को आये परिणामों में गंगधाडी गांव के प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी सरला मृतक प्रधान पंकज की माता और तुलसीपुर के प्रधान बने शिवम मृतक पूर्व प्रधान सोबीर के पुत्र हैं। इस तरह से मतदाताओं ने इस उपचुनाव में दिवंगत प्रधानों के घर में ही प्रधानी को कायम रखा है।