
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में रविवार को एक लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया है। आरोपी लेखपाल दधेड़ूकलां इलाके में लेखपाल है जो सदर तहसील में तैनात है।
आप को बता दें कि रविवार को लेखपाल लोकेश कुमार का किसान से घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था। लेखपाल लोकेश कुमार ने एक किसान से सदर तहसील के अंदर लेखपाल ऑफिस में जमानती जांच के नाम पर 14सौ रुपये की रिश्वत ली थी। लेखपाल वीडियो में रिश्त मांगता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निंलबित कर दिया और जांच के आदेश दिए है।