
- अभी अभीः आतंकी हाफिज सईद के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, बुरे हाल में मिली लाश! पूरे पाकिस्तान में हडकंप - September 29, 2023
- अभी अभीः भीषण आत्मघाती हमलों से दहले लोग, अब तक 52 लोगों की मौत, बिछी लाशें ही लाशें - September 29, 2023
- मुजफ्फरनगर में मकान मालकिन ही घर में चला रही थी देह व्यापार का धंधा, छापा पडा तो पूरा मौहल्ला… - September 29, 2023
खतौली। हाईवे पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि तीसरा युवक गम्भीर घायल हो गया। हादसे का आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार श्यामपाल पुत्र कर्म सिंह निवासी भारसी थाना कांधला जिला शामली, सोनू पुत्र राजपाल मेहवरा थाना पिसावा अलीगढ़, राम सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम गमरी थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर हाईवे स्थित गांव भंगेला में रोड़ी डस्ट के क्रेशर में काम करते थे।
बताया गया रविवार देर शाम को तीनों बाइक पर सवार होकर खतौली से भंगेला की ओर जा रहे थे। बताया गया भंगेला कट के पास विपरीत दिशा से आये ट्रक चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार गम्भीर घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने सोनू व राम सिंह को मृत घोषित कर गम्भीर घायल श्यामपाल को मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिये।