
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
नई दिल्ली: अगर आप कम पैसों में कमाई का कोई मौका देख रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. 7 जुलाई को शेयर बाजार से कमाई करने के आपके पास 2 खास मौके है. इस हफ्ते दो और नई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाले हैं, जिसके जरिए आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. इस सप्ताह दो कंपनियों क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GRIL) के IPO आएंगे. इनसे कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटने की उम्मीद है.
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी तथा जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GRIL) दोनों का आईपीओ सात जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद होगा. एंकर निवेशक शेयरों के लिए 6 जुलाई को बोलियां लगा सकेंगे. दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल मिलाकर 2,510 करोड़ रुपये जुटाएंगी. इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किए जाएंगे.
क्लीन साइंस का प्राइस बैंड
क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का 1,546.62 करोड़ रुपये का पूरा आईपीओ मौजूदा प्रमोटर्स और शेयरधारकों की ओर से बिक्री पेशकश के रूप में होगा.
GRIL का प्राइस बैंड
GR Infraprojects ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया है. GR Infraprojects इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी. ये इक्विटी शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक जारी करेंगे.
GR Infraprojects ने आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों का रखा है. कम से कम एक लॉट में पैसा लगाना जरूरी होगा. अगर प्राइस बैंड 837 रुपये के लिहाज से आईपीओ में कम से कम 14,076 रुपये निवेश करना होगा.