
- BREAKING: 2000 के नोट बदलने की आज आखिरी तारीख, इसके बाद क्या होगा जान लें - September 30, 2023
- देहरादून में पकडा गया मुजफ्फरनगर का गैंगस्टर, वजह जानकर उड जायेंगे होश - September 30, 2023
- मुजफ्फरनगर: बटाई पर एक गज जमीन नहीं, बनें 1400 बीघे के गन्ना किसान - September 30, 2023
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में आज कोरोना के सबसे ज्यादा इस साल के केस दर्ज किए गए है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 882 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज जयपुर में सबसे ज्यादा 273 नए संक्रमित मिले है।
तो उदयपुर 64, अजमेर 46, चित्तौड़गढ़ 45, नागौर, डूंगरपुर 34-34, कोटा 27, पाली 26, दोसा 20, जोधपुर 19, सिरोही 16, बीकानेर 13, जैसलमेर 10, सीकर भीलवाड़ा 9-9, प्रतापगढ़ 7, सवाई माधोपुर 6, धौलपुर 4, हनुमानगढ़ झालावाड़ 3-3,बारां 2, बांसवाड़ा गंगानगर करौली में 1-1 संक्रमित मिले हैं।
बीते 24 घंटे में 145 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या 5 हजार पार कर गई है। अब प्रदेश में 5036 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या अब तक कुल 9 हजार 593 है।
इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 537 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार को एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा केसों की संख्या अलवर में दर्ज की गई थी। जहां सबसे ज्यादा 150 नए संक्रमित मिले थे। तो राजधानी जयपुर में 120 मरीज मिले थे।
शनिवार शाम तक राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार 299 थी। जो बढ़कर रविवार की शाम को 5 हजार से अधिक हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा सभी जिलों में सेंपलिंग बढ़ाने के आदेश दे चुके हैं।
वहीं चिकित्सकों का कहना है बदलता मौसम भी कोरोना केसों की बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण है। सर्दी जुकाम होने के साथ ही लक्षण कोरोना में बदल रहे है।