अभी अभीः क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ तो टूट गई शिल्पा शेटटी, रो-रोकर बोलीः इस कांड ने मेरी…

इस खबर को शेयर करें

मुंबई. पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के फंसने के बाद शुक्रवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बंगले पर भी छापेमारी की थी. साथ ही क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी का स्टेटमेंट भी दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पूरे स्टेटमेंट के दौरान शिल्पा शेट्टी 3 से 4 बार रो पड़ी, शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से ये भी पूछा कि आप बताइए, क्या राज कुंद्रा ने ऐसा (पोर्नोग्राफी) काम किया है क्या?

इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को ये भी बताया कि इस पूरे मामले की वजह से उनकी इमेज को बहुत धक्का लगा है. उनके हाथ से कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स भी निकल गए हैं. इस दौरान क्राइम ब्रांच ने वियान इंडस्ट्रीज में शेयर होल्डिंग में हिस्सेदारी को लेकर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को 2 से 3 बार आमने सामने बैठाकर पूछताछ भी की थी.

पोर्नोग्राफी मामले में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से कई अहम सवाल पूछे :-

* क्या आपको हाट्शॉट के बारे में पता है. उसे कौन चलता है?
* हाट्शॉट के वीडियो कंटेंट के बारे में आप क्या कुछ जानती हैं?
* क्या कभी आप हाट्शॉट के कामकाज में शामिल हुई हैं?
* क्या कभी प्रदीप बक्शी (राज कुंद्रा के जीजा) से हाट्शॉट को लेकर बातचीत हुई है?
* आप वियान कम्पनी से साल 2020 में क्यों निकलीं, जबकि कंपनी में आपकी काफी हिस्सेदारी थी?
* क्या आपको वियान और कैमरिन के बीच के पैसों के व्यवहार की जानकारी है?
* पोर्न विडियो को लंदन भेजने या अपलोड करने में कई बार वियान के दफ्तर का इस्तेमाल किया गया है क्या आपको इसकी जानकारी है?
* क्या आपको राज कुंद्रा के सारे कामकाज की जानकारी है कि वे कौन-कौन सा काम करते हैं? उनके बिजनेस क्या हैं?

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिए प्रसारित करने के मामले में सोमवार (19 जुलाई) रात राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद वे 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में थे. मुंबई की अदालत ने शुक्रवार (23 जुलाई) को राज की पुलिस हिरासत की अवधि 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है.