उत्तराखंड मे पर्यटकों पर सरकार सख्त, लगाई पाबंदियां, अब से…

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी है. उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा है कि मसूरी के केंपटी फॉल्स में अब एक वक्त में 50 लोग ही इकट्ठा हो पाएंगे. टिहरी गढ़वाल जिले के मजिस्ट्रेट इवा आशीष श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि कोई भी पर्यटक आधे घंटे से ज्यादा केंपटी फॉल में नहीं रह सकेगा. पर्यटकों की निगरानी के लिए वहां एक चेकपोस्ट भी बनाई जाएगी.