मुजफ्फरनगर पुलिस ने चोरी की 6 बाइक समेत 2 शातिर चोर दबोचे

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक क्षेत्र की थाना ककरौली पुलिस ने गाँवों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को चेंकिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तमंचे, कारतूस बरामद करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी की छ: भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार सवेरे ककरौली पुलिस ने गंग नहर पटरी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया था उसी दौरान सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो संदिग्धों ने भागने की कोशिश की। तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया और तलाशी के दौरान दोनों से दो तमंचे बरामद हुए हैं। पकडे गए दोनों आरोपियों की पहचान ओसामा पुत्र अहमद हसन, दानिश पुत्र लियाक़त निवासी गाँव तेवड़ा के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही पर छह अन्य बाइक को तेवड़ा के जंगल से बरामद किया गया। जहां चोरों ने बाइक को छुपा कर रखा हुआ था। बरामद बाइक को ककरौली व थाना भोपा क्षेत्र के अनेक स्थानों से चुराया गया था। ओसामा पर थाना ककरौली में चोरी करने, बाइक चुराने के मामले पहले ही दर्ज हैं दोनों चोरों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर उनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चोरों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल ललित मोरल, प्रशांत कुमार, गौरव, दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।