मुजफ्फरनगर मे गेहूं की खरीद को लेकर किसानों का जमकर हंगामा, फिर ऐसे सुलझा मामला

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में कूकड़ा नवीन मंडी स्थित खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों ने गेहूं की खरीद को लेकर हंगामा किया। बताया गया कि मंगलवार को गेहूं खरीद के लिए अंतिम दिन है।

जनपद में नवीन मंडी मुजफ्फरनगर में दो और खतौली में एक केंद्र पर ही गेहूं की खरीद हो रही है। नवीन मंडी के खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र पर भोपा क्षेत्र के किसान गेहूं लेकर बेचने के लिए आए थे। केंद्र पर केवल 350 क्विंटल गेहूं की खरीद हो सकती है। वहीं किसान इससे ज्यादा गेहूं खरीदने की मांग कर रहे थे। इसी बात को लेकर किसानों ने हंगामा कर तोल रुकवा दी।

वहीं केंद्र प्रभारी दीपक ने जिला विपणन अधिकारी कमलेश सिंह से किसानों की वार्ता कराई। उन्होंने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद फिर से तोल शुरू हो गई। कुछ किसानों को मंडी में ही स्थित खाद्य विभाग के दूसरे गेहूं क्रय केंद्र पर भेजा गया था ताकि उनका गेहूं खरीदा जा सके। हंगामा करने वाले किसानों में विशाल, रजत अक्षय, भोपाल सिंह आदि शामिल रहे।