यूपी में कोरोना पर आई अच्छी खबर: 24 घंटे में आये केवल इतने केस, यहां पढे पूरी खबर

इस खबर को शेयर करें

नोएडा। कोरोना के कहर से जूझ रही यूपी की हालत अब रोज बेहतर होती जा रही है। यूपी में मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है। वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 348 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सबसे अच्‍छी और राहत की बात ये है कि 21 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

इसके अलावा 52 जिलों में पाए गए नए केस की संख्या इकाई अंकों में है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5% है। यूपी में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3197 है। वहीं, 24 घंटे की पॉजिटिविटी रेट 0.7% रही। जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 3% है। बीते 24 घंटे में यूपी में 56,807,529 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. जबकि शुक्रवार को 2,66,957 टेस्ट हुए हैं। वहीं 24 घंटे में 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।