हरियाणा में लापरवाही की वजह से तेज हुई कोरोना की दूसरी लहर

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर तेज होने का सबसे बड़ा कारण हर स्तर पर हुई लापरवाही है। पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद बंदिशें हटने पर हर कोई बेफिक्र हो गया। सबको लगा कि महामारी से जंग जीत ली है। लेकिन, जमीनी स्तर पर यह किसी ने नहीं भांपा कि संक्रमण अंदर ही अंदर अपने पांव मजबूती से पसार रहा है।

कोरोना की बंदिशें हटने के बाद मास्क न पहनना, दो गज की दूरी न रखना व सैनिटाइजेशन में लापरवाही बरतना भारी पड़ा। यही कारण है कि अब दिन ब दिन हालात नाजुक हो रहे हैं। गुरुग्राम की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है। उसके बाद सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद, हिसार व करनाल जिलों में हैं। यह सब जिले दूसरी लहर में भी हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

कोरोना की धार थोड़ी कुंद पड़ने पर राजनीतिक हों या अन्य तरह के जलसे, खूब भीड़-भाड़ के साथ हुए। वर्तमान में प्रतिदिन 43 हजार लोगों की कोविड जांच की जा रही है। जबकि बीते महीने 20 हजार के भीतर व उसके आसपास तक सिमट कर रह गई थी। कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी खास ध्यान नहीं दिया गया। कोविड टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगों ने संक्रमण को हल्के में लिया, जो अब एक बार फिर जानलेवा साबित हो रहा है।

हर स्थिति पर रखी पैनी नजर, एकदम तेज हुई दूसरी लहर
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सचेत रहा है। नमूनों की जांच से लेकर निगरानी भी पर्याप्त की गई। कोरोना की दूसरी लहर अचानक तेज हुई। सरकार नए मामलों के हिसाब से उचित कदम उठा रही है। संक्रमितों के इलाज के पूरे प्रबंध हैं। लोग भी पूरी एहतियात बरतें।

जिलों में अब तक के कुल मामले व मौतें
जिला कुल मामले कुल मौतें
गुरुग्राम 79338 336
फरीदाबाद 54750 439
सोनीपत 18890 92
हिसार 20028 349
अंबाला 16783 180
करनाल 19355 191
पानीपत 13850 176
रोहतक 13939 161
रेवाड़ी 11900 77
पंचकूला 16609 164
कुरुक्षेत्र 13675 163
यमुनानगर 11027 187
सिरसा 9984 125
महेंद्रग? 6902 22
भिवानी 7279 157
झज्जर 7282 104
पलवल 4726 37
फतेहाबाद 6423 141
कैथल 5846 77
जींद 7627 111
नूंह 1834 31
चरखी दादरी 1747 26
—————————————-
कुल मामले 349794 1386
हरियाणा में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को हरियाणा में अब तक के सबसे अधिक 7717 नए मामले सामने आए और 32 मरीजों ने दम तोड़ा।

गुरुग्राम बुरी तरह से संक्रमण की चपेट में आ गया है। 2549 नए मामले अकेले गुरुग्राम में ही मिले हैं। फरीदाबाद में नए मामलों की संख्या 987 रही। 12 जिलों में नए मामलों की संख्या 200 से अधिक है। रिकवरी रेट लगातार नीचे गिर रहा है। सरकार ने कोरोना जांच तेज कर दी है। शनिवार को 43987 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए।

2944 मरीज शनिवार को ठीक होकर घर लौटे। रिकवरी रेट 88.01 फीसदी व मृत्यु दर 0.97 प्रतिशत रही। कोविड सकारात्मकता दर बढ़कर 5.17 फीसदी हो गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीज बढ़कर 38558 हो गए हैं। 500 मरीजों की स्थिति गंभीर है। 406 ऑक्सीजन व 94 वेंटिलेटर पर हैं।

जिला नए मामले मौतें

गुरुग्राम 2549 2
फरीदाबाद 987 5
सोनीपत 646 0
हिसार 507 3
अंबाला 173 2
करनाल 477 3
पानीपत 250 5
रोहतक 70 3
रेवाड़ी 46 0
पंचकूला 349 2
कुरुक्षेत्र 201 1
यमुनानगर 225 1
सिरसा 231 0
महेंद्रगढ़ 31 0
भिवानी 150 0
झज्जर 122 0
पलवल 40 2
फतेहाबाद 224 1
कैथल 139 0
जींद 271 2
नूंह 12 0
चरखी दादरी 17 0
विस्तार
हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर तेज होने का सबसे बड़ा कारण हर स्तर पर हुई लापरवाही है। पहली लहर के कमजोर पड़ने के बाद बंदिशें हटने पर हर कोई बेफिक्र हो गया। सबको लगा कि महामारी से जंग जीत ली है। लेकिन, जमीनी स्तर पर यह किसी ने नहीं भांपा कि संक्रमण अंदर ही अंदर अपने पांव मजबूती से पसार रहा है।
विज्ञापन

कोरोना की बंदिशें हटने के बाद मास्क न पहनना, दो गज की दूरी न रखना व सैनिटाइजेशन में लापरवाही बरतना भारी पड़ा। यही कारण है कि अब दिन ब दिन हालात नाजुक हो रहे हैं। गुरुग्राम की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है। उसके बाद सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद, हिसार व करनाल जिलों में हैं। यह सब जिले दूसरी लहर में भी हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

कोरोना की धार थोड़ी कुंद पड़ने पर राजनीतिक हों या अन्य तरह के जलसे, खूब भीड़-भाड़ के साथ हुए। वर्तमान में प्रतिदिन 43 हजार लोगों की कोविड जांच की जा रही है। जबकि बीते महीने 20 हजार के भीतर व उसके आसपास तक सिमट कर रह गई थी। कांटैक्ट ट्रेसिंग पर भी खास ध्यान नहीं दिया गया। कोविड टीकाकरण शुरू होने के बाद लोगों ने संक्रमण को हल्के में लिया, जो अब एक बार फिर जानलेवा साबित हो रहा है।

हर स्थिति पर रखी पैनी नजर, एकदम तेज हुई दूसरी लहर
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सचेत रहा है। नमूनों की जांच से लेकर निगरानी भी पर्याप्त की गई। कोरोना की दूसरी लहर अचानक तेज हुई। सरकार नए मामलों के हिसाब से उचित कदम उठा रही है। संक्रमितों के इलाज के पूरे प्रबंध हैं। लोग भी पूरी एहतियात बरतें।