हरियाणा मे बिजली विभाग ने दिया 440 वोल्ट का झटका, बंद पड़ी मिल को बिल भेजा 90 करोड

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ : हरियाणा में बीते दिनों लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी एक चावल मिल के पास 90 करोड़ का बिजली बिल पहुंच गया। बिल देखकर मालिक हलकान हो गया लेकिन बाद में मामला ठीक हो गया। मामला हरियाणा के सिरसा का है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कलांवाली सिरसा में श्री गणेश राइस इंडस्ट्री को बंद होने के बाद भी 90.137 करोड़ का बिजली बिल भेज दिया गया। मामिक ने बताया कि आमतौर पर उनके पास 5-6 लाख का बिल आता है लेकिन इस बार बद ही हो गई।

बहरहाल, मामला ठीक हो गया है। इलाके के एसडीओ रवि कुमार का कहना है कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के कारण ऐसा हो गया। अब ठीक है और बिल अपडेट कर दिया गया है।