हिमाचल मे रोटी के लिए नहीं हमले के लिए इस्तेमाल हुआ तवा

इस खबर को शेयर करें

चिंतपूर्णी :धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में एक होटल पर नशे में धुत्त युवकों ने होटल के कर्मचारी को रोटी पकाने वाले तवे से हमला कर घायल कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार 5-6 नशे में धुत्त युवक होटल पर पहुंचे। पहले उन्होंने चाय का रेट पूछा, रेट बताने पर युवक टांचबाजी करने लगे। ऐसे में कर्मचारी ने कहा कि आपको जहां अच्छी चाय मिलती है वहां चले जाओ। इतने में युवक भडक़ गए और तंदूर पर रखा लोहे का तवा होटल कर्मचारी को दे मारा जिससे उसके पैर की एक उंगली अलग हो गई। घायल व्यक्ति को तुरंत चिंतपूर्णी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। झगड़े के बाद होटल में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और युवकों को पकड़ कर होटल में बैठा लिया। चिंतपूर्णी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 युवकों को हिरासत में ले लिया। यहां यह विवाद हुआ वह होटल देहरा क्षेत्र में पड़ता है। इसलिए युवकों को देहरा पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. आशीष पठानिया ने कहा कि होटल जिला कांगड़ा के अंतर्गत पड़ता है। ऐसे में देहरा पुलिस को सूचित कर दिया गया है। गौरतलब है कि बरसात के मौसम में पूरे क्षेत्र में भांग की बूटी जमी हुई है। ऐसे में पंजाब से आने वाले कई युवक भांग हाथों से मलकर नशा करने में व्यस्त रहते हैं। यह युवक नशे में लग रहे थे समाचार लिखे जाने तक देहरा पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।