- बिहार में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से तीन युवकों की मौत, कुएं में सफाई के लिए उतरे थे तीनों युवक… - September 13, 2024
- बिहार के वाहन चालक ध्यान दें, 1 अक्टूबर से इस एप को कर लें इंस्टॉल; मिलेगी 5 बड़ी जानकारी - September 13, 2024
- बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, नीतीश सरकार द्वारा 7,559 पदों को मंजूरी - September 13, 2024
नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर मलेशिया के एक पेरेंट्स ने ऐसा ही एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसमें ऑनलाइन क्लास के खतरों के बारे में चिंता जताई गई थी.
10 साल का बेटा हम उम्र लड़की से करता था चैट
मीडिया की खबरों के अनुसार, वायरल हुए पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये गए थे. इसमें महिला का 10 साल का बेटा अपनी ही हम उम्र लड़की से चैट करता था.
चैट एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने की बात करते दिखे
इस बातचीत में दोनों एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने की बात करते दिखे. चैट पर उन दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों ने पहले एक-दूसरे से पूछा कि क्या वो सिंगल है? इसके बाद दोनों में रिलेशनशिप की बात शुरू हुई.
दोनों ने एक-दूसरे का निकनेम भी रखा
आगे की बातचीत में दोनों कपल की तरह बातें करते देखे गए. दोनों ने एक-दूसरे का निकनेम भी रखा. इस बातचीत का स्क्रीनशॉट लड़के की मां ने शेयर किया. बच्चे कब से बातें कर रहे थे ये साफ नहीं है लेकिन बीच के कई चैट डिलीट किए हुए हैं. ये बच्चे कक्षा 2 के छात्र थे. इस तरह की बातचीत ने उनके पेरेंट्स को हैरान कर दिया. पेरेंट्स को लगता था कि बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन यहां तो रोमांटिक चैटिंग हो रही थी.
बच्चों को मोबाइल जरूर चेक करें
इस तरह की पोस्ट को पेरेंट्स ने अन्य पेरेंट्स को चेतावनी देने के लिए शेयर की और कहा कि अपने बच्चों को मोबाइल जरूर चेक करें. इस पोस्ट पर कई बच्चों और उनके पेरेंट्स ने भी कमेंट किया.