बिहार में हर दिन पकड़ी जा रही 10 हजार लीटर शराब, रोजाना हो रहे 1529 तस्कर गिरफ्तार..

10,000 liters of liquor being caught every day in Bihar, 1529 smugglers being arrested daily..
10,000 liters of liquor being caught every day in Bihar, 1529 smugglers being arrested daily..
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से शराब की तलाश में हर रोज बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम 4000 से अधिक छापेमारी कर रही है। नवंबर माह में हर दिन औसतन 10 हजार लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई जबकि हररोज 1529 लोग गिरफ्तार भीबहुए। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि नवंबर माह में पुलिस और उत्पाद विभाग टीम ने 1 लाख 28 हजार 462 छापेमारी की जिसमें 45 हजार 876 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए।

मुज़फ्फरनगर के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने मधुमेह के ख़िलाफ़ 1 घरेलु विधि दीऔर जानें
इनमें उत्पाद विभाग टीम ने 25020 जबकि बिहार पुलिस ने 20856 गिरफ्तारी की। पूरे माह में 3 लाख 2 हजार 541 लीटर शराब भी जब्त की गई। इनमें 1 लाख 73 हजार लीटर देसी जबकि 1 लाख 29 हजार लीटर विदेशी शराब थी। शराब से जुड़े मामलों में कुल 1469 वाहन भी जब्त किए गए हैं। इस दौरान होम डिलिवरी करने वाले कुल 952 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है।
एक साल में पकड़े गए 739 VIP

पिछले 1साल की अगर बात करे तो शराब के नशे में 739 VIP को पकड़ा गया है। इनमें सबसे अधिक 84 सरकारी कर्मी, 64 जनप्रतिनिधि, 23 डाक्टर और कुल 13 अधिवक्ता शामिल हैं। अप्रैल माह में शराबबंदी संशोधन कानून लागू होने के बाद से धारा-37 के तहत 1 हजार 11 लोग दोबारा शराब पीते पकड़े गए हैं। इनमें पुलिस ने कुल 513 जबकि उत्पाद विभाग ने कुल 498 लोगों को गिरफ्तार किया है।