हिमाचल पुलिस में भर्ती होंगे 1226 कॉन्स्टेबल:‌ फाइनेंस डिपार्टमेंट से मांगी गई मंजूरी

1226 constables will be recruited in Himachal Police: Approval sought from Finance Department
1226 constables will be recruited in Himachal Police: Approval sought from Finance Department
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग जल्द 1226 कॉन्स्टेबल की भर्ती करने जा रहा है। विभाग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने से पहले फाइनेंस डिपार्टमेंट से मंजूरी मांग ली है। फाइनेंस की हरी झंडी के बाद यह मामला कैबिनेट में जाएगा। कैबिनेट की क्लीयरेंस के बाद ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। पुलिस विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 877 पुरुष, 292 महिला कॉन्स्टेबल तथा 57 ड्राइवरों की भर्ती की जाएगी।

2249 पद खाली पड़े
पुलिस महकमे में इस वक्त विभिन्न श्रेणी कर्मियों के 2249 पद खाली पड़े हैं। इनमें 75 फीसदी से ज्यादा पद कॉन्स्टेबल के ही बताए जा रहे हैं। ऐसे में नए जवानों की भर्ती से पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल की कमी दूर होगी। इससे डबल शिफ्ट कर रहे जवानों पर अतिरिक्त काम का बोझ कम होगा।

बीते साल 1334 पदों पर की थी भर्ती
इससे पहले बीते साल 1334 पदों के लिए 27 मार्च को परीक्षा ली गई थी और 5 अप्रैल को परिणाम घोषित किया। 5 मई को पेपर लीक का मामला सामने आया था। तब सरकार ने पेपर रद्द कर दोबारा परीक्षा करवाई और भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया।