मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-दून हाईवे पर गांव भंगेला के निकट असंतुलित रोडवेज और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने पर बाइक सवार कक्षा बारह के छात्र हर्ष (16) की मौत हो गई, जबकि उसका तहेरा भाई घायल हो गया। हादसे में डस्ट से लदा ट्रक भी पलट गया। मृतक युवक परिवार में इकलौता बेटा था। घटना पर रोष जताते हुए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। हादसे के बाद रोडवेज गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
क्षेत्र के गांव खेती राजपूतान निवासी अभिषेक (22) और हर्ष (16) सुबह करीब नौ बजे खतौली से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। जब यह गांव भंगेला के निकट पहुंचे तो अचानक पीछे से आ रहे ट्रक और रोडवेज बस आपस में टकरा गई। इस दौरान ट्रक पलट गया। वहीं, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार हर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि अभिषेक घायल हो गया।
जानकारी मिलने पर परिजन व सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। उधर, जानकारी मिलने पर खतौली एसडीएम अपूर्वा यादव व सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन, उन्होंने जाम नहीं खोला।
बताया गया कि मृतक हर्ष परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। वह दादरी इंटर कॉलेज में कक्षा बारह का छात्र था और खतौली में ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने ताऊ के बेटे अभिषेक के साथ उसकी बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। घायल अभिषेक को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं और जाम लगाया हुआ है।