3 में से 2 भारतीय मोदी सरकार के काम से खुश, महंगाई-बेरोजगारी पर सामने आए ये आंकड़े

2 out of 3 Indians happy with the work of Modi government, these figures came out on inflation and unemployment
2 out of 3 Indians happy with the work of Modi government, these figures came out on inflation and unemployment
इस खबर को शेयर करें

Eight Years of Modi Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2019 को दूसरे कार्यकाल की शपथ ली थी. मोदी सरकार 2.0 के तीन साल बीत चुके हैं. इस अवधि में भारत ने कोविड-19 की तीन लहर, मास वैक्सीनेशन, लोगों को मुफ्त राशन, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और यूक्रेन-रूस युद्ध पर सरकार का तटस्थ रुख देखा है.

लोकलसर्किल्स पिछले 8 साल से सालाना सर्वे कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार की परफॉर्मेंस का आकलन किया जाता है. यह सर्वे आम चुनाव से पहले यानी 6 मार्च 2019 को भी जारी किए गए थे. इसमें कहा गया था कि मोदी सरकार 1.0 अपने 5 साल में लोगों की उम्मीदों पर कहीं ज्यादा खरी उतरी है. 2019 में पीएम मोदी की अगुआई में एनडीए ने 353 सीटें जीती थीं. इसमें अकेले बीजेपी को 303 सीट मिली थीं. 30 मई 2022 को मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए. इस बार जो स्टडी की गई, उसमें भारत के 350 जिलों में 64,000 से अधिक नागरिकों से लगभग 221,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं. इस सर्वे में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.

सर्वे में क्या कहा गया?
इस साल करीब 67 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पिछले 3 साल में सरकार उम्मीद पर या उससे ज्यादा खरी उतरी है. लगभग 33% नागरिकों ने कहा कि सरकार ने उनकी उम्मीद से बढ़कर काम किया है. जबकि 34% ने कहा कि सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरी है.

कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद मोदी सरकार 2.0 की रेटिंग्स पिछले तीन में 51 प्रतिशत से 67 प्रतिशत हो गई है. 37 प्रतिशत लोग मानते हैं कि सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर काम कर रही है. साल 2020 में 29 प्रतिशत लोगों ने माना था कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से देख रही है. जबकि 2021 में इस दर में मामूली गिरावट आई थी. तब 27 प्रतिशत लोगों ने राय रखी थी. इसके अलावा 2020 में 37 प्रतिशत लोग मानते थे कि खुद का रोजगार लगाना आसान हो गया है. 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 44 प्रतिशत और 2022 में 60 प्रतिशत रहा.

दुनिया में बढ़ी देश की साख
जब बात दुनिया में भारत की साख की आती है तो 2020 में 79 प्रतिशत लोगों का मानना था कि देश की इमेज विश्व पटल पर सुधरी है. 2021 में 59 प्रतिशत लोगों ने यह विश्वास जताया था. 2020 में फिर यह आंकड़ा 79 प्रतिशत तक पहुंच गया है. 2022 के सर्वे में भ्रष्टाचार में कमी में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. 2020 में 49% नागरिकों ने कहा था कि भ्रष्टाचार कम हुआ है, लेकिन 2021 के सर्वेक्षण में यह प्रतिशत घटकर 39% रह गया. इस साल, 46% नागरिकों के साथ रेटिंग थोड़ी बेहतर मिली है, जो मानते हैं कि पिछले 3 वर्षों में भ्रष्टाचार कम हुआ है.

महंगाई बढ़ी या घटी?
अगर बात करें जरूरत की चीजों की कीमतों पर नियंत्रण की तो पिछले तीन साल में इसमें गिरावट देखी जा रही है. साल 2002 में 36 प्रतिशत लोग मानते थे कि सरकार ने जरूरी चीजों की कीमतों पर नियंत्रण रखा है. 2021 में इसमें गिरावट देखी गई और यह 19 प्रतिशत पर रहा. 2022 में सिर्फ 17 प्रतिशत लोग मानते हैं कि जरूरत की चीजों की कीमतों पर सरकार कंट्रोल कर रही है.

सांप्रदायिकता पर कितना नियंत्रण?
इसके लिए 11, 394 लोगों के जवाब मिले. करीब 60 प्रतिशत लोग मानते हैं कि सरकार ने सांप्रदायिकता के मुद्दे को अच्छे से हैंडल किया. 33 प्रतिशत मानते हैं कि सरकार इसमें फेल रही. 7 प्रतिशत ने कह नहीं सकते में जवाब दिया.

आतंकवाद पर लगाम या बेलगाम?
जब पूछा गया कि मोदी सरकार 2.0 के तीन वर्षों में आतंकवाद में कमी आई या नहीं तो 81 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. 14 प्रतिशत ने ना और 5 प्रतिशत ने कह नहीं सकते में जवाब दिया. इस सवाल पर 11321 जवाब मिले थे.