
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
सहारनपुर। नागल में बामसेफ के संगठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा घोषित 25 मई को भारत बंद को सफल बनाने को आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से इसमें जुट जाने का आह्वान किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज धीमान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न किए जाने, ईवीएम घोटाला, निजी क्षेत्रों में एससी एसटी व ओबीसी को आरक्षण लागू न किए जाने, एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिए जाने व एनआरसी, एनपीआर, सीएए के विरोध, लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाए गए श्रम कानून, जबरदस्ती वैक्सीनेशन करने व पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किए जाने आदि मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पटेल के नेतृत्व में 25 मई को आहुत भारत बंद करने को संकल्पित है। बहुजन मुक्ति पार्टी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजी डीपी सिंह ने लोगों से भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान राष्ट्रीय किसान मोर्चा प्रदेशध्यक्ष चौ मांगेराम गुर्जर, बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष मोहकम सिंह, राजेन्द्र आढ़ती, कृष्णपाल, राजकुमार बौद्ध, पवन सिंह, ईसम सिंह, शमीम अनवर, निर्मित, सुभाष सैनी, लक्की, धीरज धीमान व डा. सोनू आदि रहे।