हिमाचल के हमीरपुर में एक साथ दिखे 3 तेंदुए, युवक ने फोन से बनाया वीडियो, दहशत में लोग

3 leopards seen together in Himachal's Hamirpur, youth made video from phone, people in panic
3 leopards seen together in Himachal's Hamirpur, youth made video from phone, people in panic
इस खबर को शेयर करें

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में सुजानपुर क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुए देखे गए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और हमले के डर से शाम के समय वे बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इलाके में तेंदुओं के कुछ वीडियो भी रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि लोगों को हमलों से बचाने के लिए वन विभाग ने इन इलाकों में जगह-जगह पिंजरे लगाने का आदेश दिया है।

तीन तेंदुओं को देखा
ग्रामीणों ने बताया कि सुजानपुर टीरा उपमंडल के टीरा पंचायत, डेरा और धमदियाना इलाकों में तेंदुए देखे गए हैं। टीरा के निवासी विजय कुमार ने कहा, कि मैंने दो दिन पहले सुबह के समय मेहली खड्ड (नाला) के पास तीन तेंदुओं को देखा था और अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया। उन्होंने बताया कि तेंदुए कुछ देर बाद ही पास के जंगलों की तरफ चले गए।

दो बकरियों का किया शिकार
टीरा के ग्राम पंचायत के प्रधान वामदेव ने कहा कि तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है और मामले की सूचना स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने मांग की कि तेंदुओं को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाए। उन्होंने बताया कि चार सितंबर को एक अन्य ग्रामीण संजय कुमार की दो बकरियों को तेंदुओं ने मार दिया था।