हरियाणा में ऊंटों की तस्करी में 3 बदमाश गिरफ्तार, 16 ऊंटों को ट्रक में भरकर

इस खबर को शेयर करें

सीकर।सदर थाना पुलिस ने ऊंट तस्करी में तीन लोगों को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ट्रक में ले जा रहे 16 ऊंट मुक्त कराए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के पालवास तिराहे पर नाकाबंदी करवाई। इस दौरान नानी बाईपास की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रुकवाकर तलाशी ली गयी तो उसमे 16 ऊंट मिले और ट्रक में ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे। जिनसे पूछताछ की गयी तो स्पष्ट जवाब नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ऊंटों से भरे ट्रक को थाने पर लाया गया है।

हेड कांस्टेबल रतन लाल ने बताया कि ट्रक में सवार तीनों युवक जुनैद (20) निवासी गोवर्धन जिला मथुरा उत्तर प्रदेश, सद्दाम (26) निवासी मेवात हरियाणा और शकील (20) निवासी मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे प्राथमिक पूछताछ पर सामने आया है कि वह ऊंटों को चूरू जिले के लाडनूं से मेले से लेकर आये थे और हरियाणा के फिरोजाबाद मंडी ले जा रहे थे।