पन्ना में उल्टी दस्त से 4 बच्चों की मौत, एक दर्जन लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

4 children died due to vomiting and diarrhea in Panna, a dozen people fell ill, health department set up camp
4 children died due to vomiting and diarrhea in Panna, a dozen people fell ill, health department set up camp
इस खबर को शेयर करें

पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में डायरिया (उल्टी दस्त) से 4 बच्चों की मौत हो गई है, वहीं एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण पीड़ित है। गंभीर रूप से पीड़ित ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का अमला गांव पहुंचा और शिविर लगाकार लोगों का उपचार किया।

जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के पवई विधानसभा के ग्राम पटोरी में उल्टी दस्त से 4 बच्चों की मौत हो गई है। ग्राम पटोरी के आदिवासी मोहल्ला में बीते मंगलवार को अखिलेश पिता शंभूदीन उम्र 7 वर्ष की मौत हो गई थी। वहीं बीती रात एक ही परिवार मुन्नीलाल आदिवासी के बेटे अशोक उम्र 14 वर्ष, उपासना 11 वर्ष एवं सीमा 6 वर्ष की उल्टी दस्त से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही टीम मौके पर पहुंची और बीमार एक दर्जन लोगों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीमार लोगों के भोजन एवं पानी के सैंपल लिए गए है। 4 बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी। जानकारी मुन्नी लाल मृतक के पिता ने दी।