मुजफ्फरनगर में बदले गये 41 दरोगा बदले, क्लिक करके देंखे लिस्ट

41 inspectors were transferred in Muzaffarnagar, click to see the list
41 inspectors were transferred in Muzaffarnagar, click to see the list
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। देर रात में उन्होंने 41 उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए दो दरोगा से पुलिस चौकियों का चार्ज लेकर उनको थानों में भेज दिया। इसके साथ ही 27 पुलिस चौकियों में नए इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।

एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे तीन दरोगा को लाइन से सीधे चौकियों में तैनात कर चार्ज दिया है। महिला थाने में तैनात दो उप निरीक्षकों को भी चौकी इंचार्ज बनाया गया है, जबकि जिले में छह चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने विभिन्न थानों में कार्यरत 108 सिपाहियों का भी तबादला किया है।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने 41 उप निरीक्षकों के तबादले कर हलचल मचा दी। उन्होंने थाना सिविल लाइन के स्टेडियम चौकी पर तैनात उप निरीक्षक ओमवीर सिंह और थाना मीरापुर की पुलिस चौकी सम्भलहेड़ा पर तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार से चार्ज छीनते हुए उनको थानों में भेज दिया है। जबकि पुलिस लाइन में प्रतीक्षरत उप निरीक्षक राहुल को चौकीप्रभारी ग्राम मंसूरपुर, दीपक कुमार को प्रभारी चौकी ढिंढावली तितावी ओर अजीत कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी भुम्मा मीरापुर बनाया गया है। इसी प्रकार महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को प्रभारी चौकी बड्सू रतनपुरी और उप निरीक्षक देवपाल को प्रभारी चौकी बरूकी भोपा बनाया गया है।

एसएसपी ने छह चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। इनमें उप निरीक्षक मोहित को प्रभारी चौकी जसोई तितावी से हटाकर प्रभारी रुड़की चुंगी, आनन्द कुमार को प्रभारी चौकी रुड़की चुंगी से प्रभारी चौकी सम्भलहेड़ा, संदीप कुमार को प्रभारी चौकी कुटबा शाहपुर से प्रभारी चौकी हिन्डन चरथावल, रूपेश यादव को प्रभारी चौकी हिन्डन से प्रभारी चौकी बसधाड़ा शाहपुर, जयप्रकाश भास्कर को प्रभारी चौकी टीपीनगर नई मंडी से प्रभारी चौकी दूधली चरथावल और उप निरीक्षक धर्मेन्द्र श्यौरण को प्रभारी चौकी जौली भोपा से हटाते हुए प्रभारी चौकी जसोई बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने 27 पुलिस चौकियों में नए इंचार्ज नियुक्त किए। इनमें से दो महिला थाने और तीन पुलिस लाइन से चार्ज पर लाए गए हैं।