छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी 42.15 किमी की दौड़, तीन हजार से ज्यादा धावक होंगे शामिल

42.15 km race will be held for the first time in Chhattisgarh, more than three thousand runners will be involved
42.15 km race will be held for the first time in Chhattisgarh, more than three thousand runners will be involved
इस खबर को शेयर करें

रायपुर। पिछले कई वर्षों से हमारे प्रांत में बड़े स्तर पर दौड़ मैराथन का आयोजन करने वाली अग्रणी संस्था लेट्स रन 13 नवंबर, 2022 को एक मेगा रन फेस्टिवल का आयोजन करने जा रही है। संस्था प्रमुख डा. विनय तिवारी एवं रेस को-आर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने बताया कि चार श्रेणियों में मेगा रन फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर का ट्रैक होगा।

इस वर्ष एक नया आकर्षण 42.15 किलोमीटर के ट्रैक का होगा, इतने लंबे ट्रैक पर छत्तीसगढ़ ही नहीं, वरन मध्य भारत में पहली बार रेस का आयोजन होने जा रहा है। यह मैराथन एआइएमएमएस और आइएएएफ से मान्यता प्राप्त है। इस रेस में लगभग 3,000 से अधिक धावकों के हिस्सा लेने की संभावना है। संस्था ने रेस में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए लिंक खोल दिया है, जिसमें सरलता से पंजीयन किया जा सकता है।

रेस में जीतने वाले सभी श्रेणी के धावकों को नकद पुरस्कार एवं विभिन्ना प्रकार के गिफ्ट भी वितरित किए जाएंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ही नहीं, वरन मध्य भारत में यह दौड़ अपने किस्म का एक बहुत बड़ा दौड़ मैराथन होगा, जिसे देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित श्री नारायणा हास्पिटल द्वारा को स्पांसर किया जा रहा है।

नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप गुवाहाटी में, कल टीम होगी रवाना
नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 सितंबर को गुवाहाटी (असम) में किया गया है। इसमें राज्य की टीम 18 सितंबर को हावड़ा मेल से रवाना होगी। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के माणिक ताम्रकार ने बताया कि महिला पावर लिफ्टर के सब जूनियर में हर्षिता पटेल, प्रिया धीवर, सिद्धिया गुप्ता, खुशी अनंत, हेमा देवांगन, जूनियर में जेनिफर खलखो, गूंजा फुटान, रानी रंगारी, नंदनी ताम्रकार, अंजलि देवांगन, वेनजुली देवांगन व सीनियर में ज्योति अरोरा, मंजू पटेल, दिशा पटेल, स्नेहा रंगे, सुधाश्री महापात्र, राजमानी सिंह ठाकुर श्ाामिल हैं।

मास्टर पावर लिफ्टर 40 से 80 वर्ष में रत्ना साकिया, 65 वर्ष कमला देवी मंगनानी, 79 वर्ष शकुंतला सिंह, 64 वर्ष मधु यादव, 50 वर्ष सुषमा सिंह, 52 वर्ष पुरुष वर्ग में आकाश बहेसर, धर्म जीत, मयंक विश्वकर्मा, आशीष सैम्युअल, देवेश वैसनव, निशी लकड़ा, देवेंद्र वर्मा हैं। जूनियर वर्ग में संस्कार सोनी, राज्य प्रधान, अमान अहमद, करण यादव, भूपेंद्र यादव, रोहित मांझी, रोहित सिंह, निरंजन स्वान, संजू दास, सुधांशु जायसवाल, टोकेश वर्मा, शरद चंद्राकर, अंकित सिंह, सिद्धार्थ दुबे, अश्वनी कवर, जतिन कश्यप।

सीनियर एवं मास्टर वर्ग में प्रीतपाल तांडी, किशोर केलकर, सागर दास, राजा पवार, टीएस प्रकाश राव, भाग्य राज महंत, सत्य कुमार, अमित कुमार गुप्ता, डेनिस कवर, एसपी साहू, रामनगीना, कृष्णा यादव, दुर्जन सिंह नेताम, अमित कुमार रामटेके, लखपति सिंदूर, क्रिस्टो पाल, सुरेश अनंत, मुन्नाू स्वामी, सेवन पटेल, राधा मोहन सिंह, रिकाडो गनीयान श्ाामिल हैं। टीम के कोच महिला टीम मोहित कुमार वालदे, पुरुष कोच उदल वाल्मीकि और मेनेजर लखपति सिंदूर हैं।