मुजफ्फरनगर में फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगे 45 लाख, पता चला तो उडे होश

45 lakhs were cheated in the name of giving franchise in Muzaffarnagar, people were shocked when they found out
45 lakhs were cheated in the name of giving franchise in Muzaffarnagar, people were shocked when they found out
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। फ्रेंचाइजी देने के नाम पर महाराष्ट्र की कंपनी के संचालकों ने 45 लाख रुपये ठग लिए। ब्रह्मपुरी निवासी पीड़ित प्रवीण ने सिविल लाइन थाने में एसपी सिटी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित प्रवीण कुमार का कहना है कि यशवीर सिंह पंवार राधा कृष्णन एंटरप्राइजेज फर्म में वह और राजेश चौहान, अनिल वर्मा बराबर के साझीदार हैं। महाराष्ट्र पूणे की एनपी सिंह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, उसके डायरेक्टर नीतीश कुमार व प्रज्ञा गौत्तम हैं। इस कंपनी के डायरेक्टर ने लीकर ब्रांड के नाम से नई मंडी में एक शोरूम खुलवाया था।

शोरूम खोलने के समय फ्रेंचाइजी देने के नाम पर पांच पेज के एक एग्रीमेंट पर उनके व डायरेक्टर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर हुए थे। एग्रीमेंट कर फ्रेंचाइजी देने केे नाम पर उनसे कंपनी के डायरेक्टर से 39 लाख रुपये अपने खातों में जमा कराए थे। 23 लाख रुपये उनकी फर्म ने बैंक से लोन लेकर दिए थे।

आरोप रहा कि चार माह पूर्व शोरूम खोला गया। बाद में एग्रीमेंट की शर्त बदल दी। इसके बावजूद न तो किराया दिया गया। न ही कर्मचारियों का वेतन दिया। मार्च माह से चार से पांच लाख की सेल पर 26 प्रतिशत मुनाफा दिया जाना था। यह सब छह लाख रुपये बनता है। 39 लाख रुपये सिक्योरिटी के नाम पर जमा कराए थे। इस प्रकार उनसे 45 लाख रुपये ठग लिए गए। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।