- सीक्रेट कमरे में 8 लड़कियों के साथ था एक लड़का, अंदर का नजारा देख शरमाए पुलिसवाले - November 5, 2024
- राजस्थान में उपचुनाव के बीच इस योजना को मिले 658 करोड़ - November 5, 2024
- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कब पता चलेगा कि कौन जीता-कौन हारा? यहां जानें यही समय - November 5, 2024
Remedies for Underarm Odor Smells: कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि कोई भी मौसम हो, उनके अंडआरर्म्स से पसीना आता रहता है. खान-पान, हारमोन्स, मेग्नीशियम की कमी और कुछ खास मेडिकल कंडीशन के चलते किसी भी मौसम में अंडआरर्म्स से बदबू और पसीना आना कई दूसरी समस्याओं को जन्म देता है. इनसे बैक्टीरिया फैलते हैं, साथ ही आसपास बैठने वालों के बीच शर्मिंदगी भी हो जाती है. अंडरआर्म्स से पसीना या बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं. पहला कारण लगातार बदलते हारमोम्स हो सकते हैं. दूसरा कारण शरीर में मेग्नीशियम की कमी हो सकता है और इसका कारण पसीना बनाने वाली ग्रंथियां ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं. कारण कई हैं लेकिन इसका अंजाम एक ही होता है और वो होता है बदबू.
कई लोग अंडआरर्म्स की बदबू से छुटकारा पाने के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वो ज्यादा लंबे समय तक प्रभावी साबित नहीं होते. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों की बदौलत आप अंडरआरर्म्स की बदबू से पीछा छुड़ा सकते हैं. चलिए जानते है कुछ उपाय जिनकी बदौलत आप अंडरआरर्म्स की बदबू को दूर कर पाएंगे
नींबू का जूस
बैक्टीरिया को दूर करने में नींबू बहुत कारगर साबित होता है. एक बर्तन में आधा नींबू निचोड़ लें और उसमें कुछ पानी मिलाकर इस मिश्रण को रोज अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं. कुछ देर बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें. कुछ दिन नियमित तौर पर करने पर अंडरआरर्म्स की बदबू से छुटकारा पा सकेंगे.
एप्सम सॉल्ट (सेंधा नमक)
सेंधा नमक एक बैक्टीरियारोधी कारगर उपाय कहा जाता है जिससे चेहरे के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है. ये डेड स्किन भी साफ करता है और पसीना बनाने वाले बैक्टीरिया से लड़ता है. सेंधा नमक में कुछ बूंदे लेवेंडर ऑयल की मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे अंडरआरर्म्स पर लगाएं और दस मिनट बाद सूखने पर धो लें.
बेकिंग सोडा
घर के अंदर रखी चीजों में बेकिंग सोडा भी अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा दिलाने के लिए कारगर साबित होता है. थोड़े से नींबू के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिला लें. अब इस मिश्रण को अंडरआर्म्स पर 15 मिनट के लिए लगा लें. फिर हलके गर्म पानी से धो लें.
कच्चा आलू
कच्चा आलू अंडरआर्म्स की बदबू से छुटकारा दिलाने के साथ अंडरआर्म्स के कालेपन को भी दूर करने में सहायक साबित होता है.आलू को छील कर उसके टुकड़े काट लें. अब आलू के टुकड़े से अंडरआर्म्स के इफेक्टेड एरिया पर रगड़ना शुरू करें और थोड़ा देर रब करते रहें. कुछ देर के लिए आलू के रस को भी अंडरआर्म्स में लगा लें और फिर धो लें.
ऐपल विनेगर
सेब का सिरके को भी त्वचा के लिए शानदार कहा जाता है. यह पसीने वाले बैक्टीरिया को दूर करता है और बदबू खत्म करता है. एक चम्मच सेब के सिरके में दो चम्मच गुलाब जल को मिलाकर इसे अंडरआर्म्स में लगाने से बदबू दूर होती है और कालापन भी कम हो जाता है