700 साल बाद बन रहे 5 राजयोग, चमक सकती है इन 4 राशियों की किस्मत

5 Raja Yogas being formed after 700 years, luck of these 4 zodiac signs can shine
5 Raja Yogas being formed after 700 years, luck of these 4 zodiac signs can shine
इस खबर को शेयर करें

Five Rajyog In Transit Kundli: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके राजयोग और योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बात दें कि लगभग 700 साल बाद 5 राजयोग का संयोग बन रहा है। ये योग केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य हैं। जिनका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ, प्रतिष्ठा और मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आपकी गोचर कुंडली में हंस और मालव्य राजयोग का बनना शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र और गुरु आपकी राशि से भाग्य स्थान पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। साथ ही करियर में इस वक्‍त आपके लिए आपकी मनचाही जॉब के ऑफर आ सकते हैं। छात्र वर्ग के लिए शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपको भौतिक सुख का पूरा आनंद मिलने की संभावना है। वहीं इस समय आप काम- कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं, जो शुभ साबित हो सकती है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए 5 राजयोग का बनना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में मालव्य राजयोग बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं कोई व्यापारिक समझौता हो सकता है। साझेदारी का काम शुरू करने के लिए यह समय अनुकूल है। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते की बात चल सकती है। वहीं इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
पांच राजयोग बनना मिथुन राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर उच्च के विराजमान हैं और साथ गुरु ग्रह भी उनके साथ हैं, जिससे हंस राजयोग बन रहा है। इसलिए बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। साथ ही आकस्मिक धन की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। मतलब पदोन्नति होने के आसार हैं।

मीन राशि (Meen Zodiac)
आप लोगों के लिए हंस और मालव्य राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। साथ ही आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। वहीं इस समय आपके कार्यों में सिद्धि होगी। कोई खुशखबरी मिल सकती है। लेकिन इस समय आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, इसलिए थोड़ा सेहत को लेकर परेशानी हो सकती है।