बिहार में चायवाले के खाते में आए 50 लाख, बैंक पहुंचा तो खुला ऐसा राज की सब रह गए हैरान

50 lakhs came in the account of a tea seller in Bihar, when he reached the bank, such a secret was revealed, everyone was surprised
50 lakhs came in the account of a tea seller in Bihar, when he reached the bank, such a secret was revealed, everyone was surprised
इस खबर को शेयर करें

पटना: बिहार में साइबर बदमाश गरीबों को प्रलोभन देकर उनके नाम पर खाता खुलवा रहे हैं. फिर उसमें ठगी के पैसे मंगवा कर निकाल ले रहे हैं. साइबर बदमाशों ने मुन्ना चौक के पास के एक चाय दुकानदार राजू को हर माह दो हजार रुपये देने का प्रलोभन दिया और उसके कागजात लेकर खाता खुलवा दिया. साथ ही उसका एटीएम कार्ड भी अपने पास रख लिया. अचानक ही बैंक ने राजू को जानकारी दी कि उसके खाते में 50 लाख रुपये आ गये हैं और ये कहां से आये हैं, इसकी जानकारी दें. बैंक से जानकारी मिलते ही राजू के होश उड़ गये और फिर उसने बैंक प्रशासन से मुलाकात की. इस पर पता चला कि उसके खाते में अलग-अलग राज्यों से रकम आयी है.

बैंक प्रशासन को बताया कि ये उसके रुपये नहीं
पैसा खाता में आने के बाद चाय दुकानदार राजू ने बैंक प्रशासन को बताया कि ये उसके रुपये नहीं हैं. इसके बाद उसने पत्रकार नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल उस खाते को बैंक ने फ्रिज कर दिया है. राजू ने पुलिस को कुछ लोगों के नामों की जानकारी दी है, जिन्होंने उनसे खाते खुलवाने के लिए आधार कार्ड, फोटो व अन्य दस्तावेज लिए थे. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की. मगर सभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस राज्य में फैले इस पूरे रैकेट को पकड़ने की कोशिश कर रही है. सूत्रों के अनुसार, उन साइबर बदमाशों ने मलाही पकड़ी व उससे सटे इलाके के दर्जनों गरीब लोगों को भी प्रलोभन दिया था कि उन लोगों द्वारा सरकारी योजना के तहत कार्य किया जा रहा है और दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह उनके खाते में आयेंगे. इसके लिए आपको खाता खुलवाना होगा. इसके बाद साइबर बदमाशों ने उन गरीबों के दस्तावेज को लेकर खाता खुलवा दिया है.