हरियाणा में 52 खिलाड़ी भीम अवॉर्ड से हुए सम्मानित, यहां देखें लिस्ट

52 players honored with Bhim Award in Haryana, see list here
52 players honored with Bhim Award in Haryana, see list here
इस खबर को शेयर करें

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेल की दुनिया के सितारों को भीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. हरियाणा सरकार की ओर से 52 खिलाड़ियों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे. उनके अलावा खेल मंत्री संदीप सिंह, खेल विभाग आईपीएस पंकज, चीफ सेक्रेट्री आईएएस संजीव कौशल भी मौजूद थे.

सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, भीम अवॉर्ड और 5 लाख रुपये दिए गए. इस मौके पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश को ऐसे ही होनहार खिलाड़ियों की जरूरत है. ये सभी खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं और युवाओं के आदर्श हैं. प्रदेश का युवा इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा. हर क्षेत्र के बच्चे खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और देश का नाम रोशन करें.

ये खिलाड़ी हुए सम्मानित
सोनीपत से पैरा एथेलिट निर्मला देवी
झज्जर से डेफ रेसलर वीरेंद्र सिंह
रोहतक से स्पेशल ओलंपिक ईशा खासा
सोनीपत से रेसलर अमित कुमार
करनाल से रेसलर अनीता
जींद से सोनिया
जींद से वेटलिफ्टर दीपक लाठर
करनाल से इक्वेस्ट्रियन प्रदीप
सोनीपत से कबड्डी प्लेयर संदीप नरवाल
रोहतक से पैरा एथेलिट विक्रमज्योति
रोहतक से पैरा एथेलिट सुनील फोगाट
हिसार से रेसलर ललिता
कैथल से बॉक्सर मनोज कुमार
सोनीपत से कब्बड्डी प्लेयर साक्षी कुमारी
सिरसा से हॉकी प्लेयर सविता पुनिया
सोनीपत से कैनोइंग बिजेंद्र सिंह
जींद से हैंडबॉल प्लेयर रिम्पी
सोनीपत से एथेलिट अमित
करनाल से एथेलिट रीना रानी
फरीदाबाद से एथेलिट सूबे सिंह
अंबाला से शूटर दीपक
पानीपत से जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा
करनाल से शूटर अनीश
जींद से एथेलिट मनजीत सिंह