सूरत में 317 करोड़ के जाली नोटों के साथ 6 गिरफ्तार, 37 करोड़ रुपये के 500-1000 के पुराने नोट भी बरामद

6 arrested with fake notes of Rs 317 crore in Surat, old 500-1000 notes of Rs 37 crore also recovered
6 arrested with fake notes of Rs 317 crore in Surat, old 500-1000 notes of Rs 37 crore also recovered
इस खबर को शेयर करें

सूरत. गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में जाली नोटों के बड़े जखीरे के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूरत के एसपी ग्रामीण एचएच जॉयसर के मुताबिक, इन लोगों के पास से 317 करोड़ रुपये के जाली नोट पकड़े गए हैं, जिनमें से 67 करोड़ रुपये मूल्य के नोटबंदी के बाद अवैध घोषित किए गए 500 और 1000 रुपये के नोट हैं.

जॉयसर ने साथ ही बताया कि इन आरोपियों ने लोगों के काले धन को सफेद में बदलने का झांसा देकर ये रुपये इकट्ठा किए. इन्होंने लोगों को मोटे कमीशन के बदले ट्रस्ट और कंपनी के जरिये उनके पुराने नोट बदलने तथा काले धन को जमा करने का झांसा दिया था.

गौरतलब है कि सूरत जिले में पिछले हफ्ते पुलिस ने एक एम्बुलेंस से 25.80 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. पुलिस ने एम्बुलेंस चालक को हिरासत में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. तब बताया गया था कि 2000-2000 रुपये के ये नकली नोट फिल्मों में इस्तेमाल के लिए मुंबई ले जाए जा रहे थे. इन सभी नोटों पर ‘रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया’ और ‘फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल के मकसद’ से इन्हें छापा गया था.