
खरगौन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गणगौर पूजा के दौरान भंडारे में बनी साबूदाने की खिचड़ी खाने से बच्चों समेत 65 लोग बीमार पड़ गए। फूड पॉइजनिंग के कारण पीड़ितों को उल्टी हुई और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंह चौहान ने बताया कि 15 मरीजों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। करीब 35 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि गणगौर पूजा के मौके पर साबूदाना से बनी खिचड़ी बांटने के लिए स्टॉल लगाया गया था। हालांकि साबूदाने की खिचड़ी खाने के दो घंटे के भीतर ही श्रद्धालुओं को उल्टी, दस्त की शिकायत होने लगी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को दी। सीधे डीएम से शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव पहुंची। टीम द्वारा गांव में 40 और खरगोन जिला अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती कराया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।