मध्यप्रदेश में 68 नए पॉजिटिव केस मिले, इंदौर में सबसे ज्यादा 30 मरीज

68 new positive cases found in Madhya Pradesh, maximum 30 patients in Indore
68 new positive cases found in Madhya Pradesh, maximum 30 patients in Indore
इस खबर को शेयर करें

भोपाल : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। बुधवार को 6387 जांच में 68 नए पॉजिटिव मिले है। इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 30 मरीज मिले है।

मध्य प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 23 मरीज भर्ती है। इनमें 6 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। अब तक प्रदेश में 10 लाख 43 हजार 804 लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 10 लाख 32 हजार 607 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 740 की मौत हो चुकी है। बुधवार को 65 मरीज ठीक हुए। अभी प्रदेश में 457 एक्टिव मरीज है।
प्रदेश में बालाघाट में 1, भोपाल में 11, दतिया में 2, ग्वालियर में 3, होशंगाबाद में 4, इंदौर में 30, जबलपुर में 7, खरगोन में 1, मंडला में 1, मुरैना में 1, रायसेन में 2, सागर में 2, सीहोर में 1, उज्जैन में 2 मरीज मिले है।