- काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़, हुआ बड़ा हादसा, अस्पताल में एक्ट्रेस का बुरा हाल - September 21, 2024
- जज साहब भूले मर्यादा, महिला वकील से अंडरगार्मेंट पर सरेआम आपत्तिजनक कमेंट - September 21, 2024
- विनाश निकट है! रूस के बाद अब इस महाशक्ति के पीछे पड़ा अमेरिका - September 21, 2024
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर पिछले 24 घंटों में अलग-अलग सड़क हादसों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और उनकी पत्नी समेत 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार और उनकी 26 वर्षीय पत्नी सोनिया की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण ट्रक के एक हिस्से में आग लग गई और दंपति गाड़ी के नीचे फंस गए।
मुरादाबाद जिले में तैनात थे कॉन्स्टेबल सुधीर
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। क्षेत्राधिकारी (नई मंडी) रूपाली राव ने बताया कि सुधीर कुमार मुरादाबाद जिले में तैनात थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी घटना में, अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिंद्रा शोरूम के पास 25 वर्षीय ईश्वर दयाल और 28 साल के संदीप वर्मा की मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। दयाल और वर्मा मुजफ्फरनगर से खतौली जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
मंसूरपुर डिस्टिलरी के पास 3 नौजवानों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरी गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तीसरी घटना के तहत सोमवार देर रात मंसूरपुर डिस्टिलरी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 नौजवानों की मौत हो गई जिनकी पहचान 26 वर्षीय सौरभ पाल, 25 वर्षीय दक्ष सैनी और 23 वर्षीय कृष्ण के रूप में हुई है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर भागने में कामयाब रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों घटनाओं की जांच की जा रही है और आरोपी ड्राइवरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।