Students Suspended for Chanting ‘Bharat Mata Ki Jai’: ‘भारत माता की जय’ यह जयकारा लगाने पर राजस्थान के 8 स्कूली छात्रों को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. मामला सामने आते ही लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हैरान करने वाला मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आई है. जहां की प्राइवेट स्कूल इम्मानुएल मिशन स्कूल ने अपने 8 छात्रों को 7 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. बताया जाता है कि विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी 8 छात्रों को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें उनके निलंबित किए जाने की सूचना दी गई है.
यह मामला सामने आते ही बारां का माहौल गरमा गया है. स्कूल प्रबंधन के इस तुगलकी फरमान से लोगों में आक्रोश है. निलंबित किए गए सभी 8 छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
जानिए क्या है पूरी कहानी
उल्लेखनीय हो कि बुधवार को सुखदेव सिंह गोगाहेड़ी की हत्या पर राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों सहित अन्ता कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला जा रहा था. जब यह जुलूस विधालय के समीप पहुंचा तो विधालय के कक्षा 9वीं पढ़ने वाले छात्र तक्षित मालव सहित 8 अन्य साथी भी बाहर आ गए. प्रदर्शनकारियों के साथ नारेबाजी करते हुए भारत माता की जय के जयकारे लगाने लगे.
छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होकर भारत माता की जय के जयकारे लगाना विधालय प्रशासन सहन नहीं कर पाया और आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए छात्रों के विरुद्ध नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पत्र जारी कर दिया. पत्र अभिभावकों को जारी कर लिखा गया कि तक्षित मालव पुत्र प्रेमचंद मालव ने विद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है. अतः इसे शाला से 7 दिन के लिए निलंबित किया जाता है.
विद्यालय में इसे बहुत बार समझाया गया लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं निकला इस कारण यह कदम उठाना पड़ा। कृपया छात्र का उचित मार्गदर्शन करें ताकि विद्यालय में कोई अनुचित कार्य न कर सके. मामले को लेकर तक्षित मालव के परिजनों सहित अन्य लोग भी विधालय में पहुंचे व विधालय प्रशासन से बात की.
लेकिन विधालय प्रशासन ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इस मामले में अन्ता विधायक कंवरलाल मीणा ने हस्तक्षेप करते हुए विधालय प्रशासन से बात की है तो वहीं हिन्दू संगठन विधालय की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं.