- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी से 3 साल की नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. आरोप उसी स्कूल के टीचर पर लगा है. बच्ची की मां शिकायत के बाद पुलिस ने स्कूल पहुंचकर जांच की और बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने टीचर कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है. CM यादव ने ‘X’ पर लिखा, ”भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले में स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है.”
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का कहना है, ”आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कड़ी सजा दी जाएगी. स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. किसी व्यक्ति विशेष को यह न लगे कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गंभीरता से इस मामले को लिया जा रहा है.”
वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ”मध्य प्रदेश अब इस देश का ‘रेप कैपिटल’ बन गया है. कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में 3 साल की मासूम मुन्नी (बदला हुआ नाम) बलात्कार की शिकार हो गई. मुझे शर्म आती है यह बात सुनकर कि आरोपी मुन्नी का शिक्षक है.
मैं भी एक पिता हूं, और इस घटना ने मेरे मन को घृणा और पीड़ा से भर दिया है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ केवल एक सरकारी झूठ बनकर रह गया है, क्योंकि इस प्रदेश में मासूम बेटियों को सुरक्षित रखने में सरकार पूरी तरह विफल रही है. बेटी मुन्नी, तुम्हें न्याय दिलाने के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊंगा. आज मुन्नी को हमारी ज़रूरत है, इसलिए मेरा पूरा प्रदेश हमारी बेटी को न्याय दिलाने के लिए एकजुट खड़ा है.”