- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
नई दिल्लीः Government Reduces Price of Petrol and Diesel by Rs 16 आमदनी कम और खर्चा ज्यादा.. आज के दौर में लोगों का हाल कुछ ऐसा ही हो गया है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं ने उनकी कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आ लग गई है। बढ़ती महंगाई से आज हर कोई परेशान है। आम आदमी राहत की उम्मीद से सरकार की ओर देख रहा है। इसी बीच अब आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपने देश को आवाम बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर कटौती की है। पेट्रोल और डीजल के नए रेट को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
Government Reduces Price of Petrol and Diesel by Rs 16 पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 8.47 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 6.70 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद अब हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 272 रुपए 77 पैसे हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 260 रुपए 96 पैसे देने होंंगे। स्वतंत्रता दिवस से पहले मिले इस तोहफे से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करता है। कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय नए कीमतों को लेकर आदेश जारी करता है। अब पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने से वहां की जनता को बड़ी राहत मिली है।