अनार के छोटे-छोटे दाने में छुपा है सेहत का बड़ा राज, डेली चार चम्मच खाने से मिलेंगे गजब के फायदे

A big secret of health is hidden in the small seeds of pomegranate, eating four spoons daily will give amazing benefits
A big secret of health is hidden in the small seeds of pomegranate, eating four spoons daily will give amazing benefits
इस खबर को शेयर करें

चटख लाल रंग के अनार दाने रायते या फिर फ्रूट क्रीम की खूबसूरती बढ़ाते हैं तो इनका नियमित सेवन पर्सनेलिटी में निखार ला देता है. पाचन क्रिया दुरुस्त करने से लेकर खून बढ़ाने तक में मददगार होता है. 2020 में फूड्स पत्रिका ने एक रिसर्च में कुछ ऐसा ही कहा. इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की.

भारत और ईरान को अनार का घर माना जाता है. मतलब उत्पत्ति स्थल और यहीं से एशिया, अफ्रीका और यूरोप के मेडिटेरियन क्षेत्रों तक पहुंचा. मिस्र की कई कलाकृतियों और पौराणिक कथाओं में इसे चित्रित किया गया. यही नहीं इसका उल्लेख बाइबिल के ओल्ड टेस्टामेंट में भी मिलता है. खैर ये तो हो गया अनार का छोटा सा इतिहास. अब बात इससे मिलने वाले लाभ की.

छोटे लाल दाने वाले अनार के फायदे तमाम हैं. डाइजेशन सही करने से लेकर, खून बढ़ाने तक में मददगार तो है ही लेकिन इससे वजन भी घटता है ऐसा एक्सपर्ट बताते है. न्यूट्रिशनिस्ट और लाइफस्टाइल एक्सपर्ट दीपिका साबू के मुताबिक वजन कंट्रोल करने में भी अनार का भरपूर योगदान रहता है. 4 छोटे चम्मच अनार दाने सुबह लेने से दोगुनी गति से वजन घटता है वो इसलिए कि इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इसके अलावा बाल की ग्रोथ अच्छी रहती है और मेमोरी भी बढ़ती है.

कब खाएं?
सवाल यही है कि खाएं कब? तो सुबह खाली पेट नहीं नाश्ते के बाद इसका सेवन करें और रिजल्ट कुछ ही दिनों में दिख जाएगा. अनार का जूस और दाने दोनों ही पोषक गुणों से भरपूर होते हैं. यूएसडीए के मुताबिक एक कप या गिलास जूस से 0 ग्राम प्रोटीन, 0.7 फैट, 33 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 0 ग्राम फाइबर, 533 मिलीग्राम पोटैशियम,60 मिलीग्राम फोलेट और 22 मिलीग्राम सोडियम मिलता है. वहीं, 3/4 कप अनार के बीजों में 2 ग्राम प्रोटीन, 2 ग्राम फैट, 26 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 6 ग्राम फाइबर, 15 मिलीग्राम विटामिन सी, 280 मिलीग्राम पोटैशियम और शून्य मिलीग्राम सोडियम मिलता है. कह सकते हैं कि ‘अ’ से अद्भुत अनार दाने भले ही छोटे हों लेकिन ये भी सच है कि गुणों में भी ए वन है.