यूपी में छाने लगी कोहरे की चादर, आने वाले दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

A blanket of fog has started spreading in UP, there will be severe cold in the coming days
A blanket of fog has started spreading in UP, there will be severe cold in the coming days
इस खबर को शेयर करें

UP Weather Update Today: फिलहाल अभी दिन के समय में धूप निकल रही तो रात के समय हल्की हल्की ठंड होने लगी है। वहीं मौसम विभाग में वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

और बढ़ेगा ठंड का असर
लखनऊ शहर पर कोहरे की चादर चढ़ चुकी है। आज से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धूप नहीं होगी। यही नहीं प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज से कोहरे की चादर दोपहर के वक्त भी नजर आने लग जाएगी। तापमान में भी अगले दो दिनों में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। यह पूर्वानुमान है लखनऊ मौसम केंद्र का। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले एक से दो दिन के अंदर ठंड और बढ़ेगी।

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के तीन जिले सबसे सर्द रिकॉर्ड किए गए हैं। जिसमें कानपुर, बरेली और मेरठ हैं। यहां का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है।

आज आपके जिले का तापमान
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।