प्यार में पागल लड़के ने होंठ के अंदर गुदवा दिया प्रेमिका का नाम, वीडियो देखकर आप भी पकड़ लेंगे सिर

A boy crazy in love got his girlfriend's name tattooed inside his lips, you will also be shocked after watching the video
A boy crazy in love got his girlfriend's name tattooed inside his lips, you will also be shocked after watching the video
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़ लाऊंगा…। प्रेमी और उनकी प्रेमिकाओं के बीच इस तरह के संवाद आम हैं। लोग अपने प्यार को अनोखे ढंग से साबित करने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें करने से बाज नहीं आते। हाथ और माथे तक तो गुदवाना ठीक था लेकिन, इस बार मजनुओं की दौड़ में एक नया आशिक सामने आया है। इस महाशय ने अपने होंठ के भीतर ही प्रेमिका का नाम गुदवा दिया। लड़के की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो पर लोग हैरान हैं और सिर पकड़कर लड़के के इस कारनामे के जमकर मजे ले रहे हैं।

यह वीडियो पिछले साल दिसंबर में टैटू कलाकार अभिषेक सपकाल द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक टैटू कलाकार को शख्स के निचले होंठ पर ‘अमृता’ नाम गोदते हुए दिखाया गया है। वीडियो में फिर टैटू बनाने की प्रक्रिया दिखाई जाती है। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया हैंडलर ने कैप्शन में लिखा है, “लव।”

इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स की ओर से मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसे 9 मिलियन बार देखा जा चुका है और गिनती अभी भी जारी है। ज्यादातर यूजर्स ने इस आशिक को “पागल” करार दिया। कई लोग उसका मजाक उड़ाया है।