
सासाराम :यात्रियों से भरी बस सासाराम-चौसा पथ पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक लड़की समेत दो की मौत हो गई। घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। करगहर से सासाराम जा रही बस का बायां हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गय है। इस तरह रहे लोगों हताहत हुए हैं। शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में यह घटना हुई। इसमें मृतक की पहचान शिवसागर के गरूरा निवासी डॉली कुमारी और करहगर के सेमरिया निवासी राधेश्याम सिंह के रूप में हुई है। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सदर अस्पताल ले जा रही है।