- Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी - October 9, 2024
- कांग्रेस की धुलाई होते ही सपा ने जारी की उपचुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट-यहां देंखे - October 9, 2024
- हरियाणा चुनाव नतीजों ने झारखंड-यूपी और महाराष्ट्र में खत्म कर दी कांग्रेस की सौदेबाजी की ताकत - October 9, 2024
जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार देर रात को शिकारियों ने कथित तौर पर एक दर्जन हिरणों को मार डाला। चोहटन की सर्किल ऑफिसर कृतिका यादव ने बताया कि वरिष्ठ वन अधिकारियों और पुलिस को सोमवार को इस घटना की जानकारी दी गई। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। हिरणों के अब तक 9 शव बरामद किए गए हैं। बाकी डेड बॉडीज का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों के अनुसार, शिकारियों ने कथित तौर पर 13 हिरणों को मारा, लेकिन केवल 9 के शव ही बरामद हुए। हिरणों की हत्या के बाद पूरे इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए और वन्यजीव संरक्षणवादियों ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों के अनुसार, हिरणों के पैर बंधे हुए थे और कुछ शव क्षत-विक्षत थे।
एक वन अधिकारी ने बताया कि वे स्थानीय लोगों से बात कर कर के उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को शांत कराने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से हालात खराब हैं। बीते 24 घंटे के दौरान दौसा के रामगढ़ पचवारा में सबसे ज्यादा 258 मिलीमीटर बारिश हुई है। जयपुर में 118 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। IMD की चेतावनी को देखते हुए जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा सहित कई जिलों में स्कूल बंद हैं।